+91 8005792734
Contact Us
Contact Us
amita2903.aa@gmail.com
Support Email
Jhunjhunu, Rajasthan
Address
जिस प्रकार एक मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, उसी प्रकार व्यक्ति आध्यात्मिक जीवन के बिना अधूरा है।
Just as a candle without fire Can't burn, in the same way a person Spiritual life is incomplete without it.
उद्देश्य:- धार्मिक ग्रंथों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
पिछले कई सालों में देखा गया है कि दुनिया का हर क्षेत्र ऑनलाइन माध्यमों के कारण विस्तार कर रहा है, इस माध्यम ने सभी के जीवन को सरल किया है। वहीं इसके प्रभाव से अध्यात्म का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा। इस क्षेत्र में भी इसके आने से तेजी से विस्तार देखा गया है।
कोविड के बाद जिस तरह ऑफिस व अन्य क्षेत्रों में ऑनलाइन मोड़ की स्वीकार्यता बढ़ी है उसी तरह अध्यात्म को भी ऑनलाइन माध्यम से अपनाने वाले लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग अब अपनी अध्यात्मिक साधनाओं को स्थान और समय की परेशानी के बिना कहीं भी कर सकते हैं। यही कारण है कि ऑनलाइन आध्यात्मिक समुदाय तेजी से बढ़ रहा हैं।
ऑनलाइन होने से ग्रंथ आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, जिससे लोग उन्हें कभी भी, कहीं भी पढ़ या सुन सकते हैं। ऑनलाइन होने से धार्मिक ग्रंथों का व्यापक प्रसार होता है, जिससे अधिक लोग पवित्र ग्रंथों को समझ पाते हैं। ऑनलाइन उपलब्धता ग्रंथों को सुरक्षित रखती है और विविध प्रारूप प्रदान करती है। यह युवा पीढ़ी को धर्म से जुड़ने में मदद करता है और उन्हें प्राचीन शिक्षाओं और सिद्धांतों तक पहुँचने का एक आसान तरीका प्रदान करता है।